पोल्ट्री एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा नई दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ किसान नेता शिव कुमार कक्का जी की अध्यक्षता में सफल आयोजन किया गया । इस मीटिंग में पोल्ट्री किसानों की समस्याओं और उनके समाधानों के बारे में चर्चा हुई । पोल्ट्री संगठनों के पदाधिकारियों ने शिव कुमार कक्का जी को अनेकों समस्याओं से अवगत करवाया वहीं कक्का जी ने अपने अनुभव से उन समस्याओं से निजात पाने के सुझाव दिए । आज मीटिंग में आगे की रणनीति तय की गई जिस पर आने वाले दिनों में काम किया जाएगा । मीटिंग में मुख्य तौर पर निम्नलिखित मांगे रखी गई ।
1) अंडे के रेट में सरकार हस्तक्षेप करे और न्यूनतम समर्थन मूल्य तय हो
2) NPA हुए किसानों का कर्जा माफ
3) पोल्ट्री के प्रदूषण कानून में सुधार
4) NECC और NECC जैसी एसोसिएशनों को रेट तय करने की प्रकिर्या से बाहर निकालना
कक्का जी ने कहा कि इन विषयों पर संसद में सरकार से सवाल पुछवाया जाएगा और इन मांगों को मनवाने के लिए जो भी रास्ता अपनाना पड़ा वो अपनाया जाएगा । कक्का जी ने ये भी कहा की आजादी के 70 साल बाद भी पोल्ट्री के ऊपर किसी की नज़र नहीं गयी लेकिन अब समय है कि पूरे भारत के पोल्ट्री किसान एकत्रित हों और अपने हकों की आवाज उठाएं । इस मीटिंग में शाहाबाद लेयर एसोसिएशन से राज प्रकाश राय जी, कुकुट पालन सहकारी समिति से वी.पी. सिंह जी, राजस्थान पोल्ट्री फार्मर फेडरेशन से सईद बदरे मुस्तफा जी (गुड्डू जी), पूर्वांचल अंडा उत्पादन कल्याण समिति से बनारसी जैस्वाल जी, पोल्ट्री एसोसिएशन ऑफ बिहार से खालिद जी, हरियाणा से शमशेर मोर, कृष्ण गहलोत, रविंदर जागलान, जितेंद्र समेत एगीयोक न्यूज़ से अजय नरवाल मौजूद रहे ।